जल मरा रावण का कुनवा,रामलीला समापन पर निकाला विजय जुलूस
- केलाखेड़ा खबर
- Oct 29, 2021
- 1 min read

रिपोर्ट-राहुल सक्सेना
केलाखेडा। केलाखेडा नगर में श्री सनातन धर्म रामलीला कमेटी ने रामलीला के समापन पर विजय जूलुस निकाला । जिसमे विभिन्न झाकिया आकर्षण का केन्द्र रही। वेश धरे कलाकारो ने स्थानीय रामलीला मैदान से जुलूस के रूप मे पूरे नगर मे भ्रमण किया। इसके बाद भगवान श्रीराम एवं रावण के परिजनों के बीच भारी युद्ध हुआ। ऐसा लग रहा था जैसा मानो सचमुच का युद्व हो रहा है। विभीषण के बताने पर श्री राम चन्द्र जी ने रावण की नाभि मे तीर मारा जिससे उसकी नाभि मे रखा हुआ अमृत बाहर निकल आया और उसकी मृत्यु हो गयी, इसके बाद श्री राम ने रावण के पुतले को तीरों से बेध दिया व इसी दौरान भगवान राम ने अग्नि बाड़ चलाकर रावण के पुतले का दहन किया। तथा असुर कुल मे बचे एकमात्र विभीषण ने मेधनाद व कुम्भकर्ण का दाह संस्कार किया। शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए थाना पुलिस फोर्स के साथ तैनात थे।

देर रात रामलीला प्रांगण में भगवान श्रीराम के राज्याभिषेक के बाद कलाकारो को पुरूस्कार देकर सम्मानित किया।
Comments