जैविक कम्पोस्ट खाद बनाने की दी जानकारी
- केलाखेड़ा खबर
- Mar 1, 2021
- 1 min read

रिपोर्ट राहुल सक्सेना
केलाखेडा। नगर पंचायत द्वारा प्रा0स्वा0 केन्द्र मे नुक्कड़ जनसभा कर नगरीय क्षेत्र में सफाई व्यवस्था पर फोकस दिया गया और नगर को साफ स्वच्छ बनाने में लगे केपीएस एनवायरोटेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के एमडी पी एन मिश्रा द्वारा कंपोस्ट पिट से बनी खाद के बारे में जानकारी दी गई।
कंपनी के प्रबंधक पी एन मिश्रा ने बताया कि सड़े गले कचरे गुड़ सब्जियां दही आदि से कंपोस्ट खाद कैसे बनाया जाता है इसे बनाने की विस्तृत जानकारी भी दी वही नगरपंचायत अध्यक्ष हामिद अली ने बताया कि नगर नगर पंचायत केलाखेडा द्वारा शहर से रोजाना कुंटलो के हिसाब से कूड़ा कचरा एकत्रित कर शहर को साफ स्वच्छ बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
अधिशासी अधिकारी जीएस सुयाल ने बताया कि नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में इसी प्रकार नुक्कड़ सभाएं कर नगर वासियों को जागरुक कर अभियान चलाया जाएगा और नगर वासियों को गीला कचरा अलग व सूखा कचरा अलग डस्टबिन में डाले के साथ ही जैविक कंपोस्ट खाद बनाने की जानकारी भी दी जाती रहेगी। इस दौरान केलाखेडा नगर के केपीएस इन्र्चाज राहुल सिंधानिया,सुपरवाईजर उस्मान अली,आबिद हाफिज ,संदीप मैसी,विजय वाठला समेत नगर पंचायत कर्मी मौजूद रहे।

Comments