जान हथेली पर रख लोगो की जान बचाने वाले कोरोना योद्वाओ को किया सम्मानित
- केलाखेड़ा खबर
- Dec 27, 2020
- 2 min read

राहुल सक्सेना
वैश्विक महामारी कोराना वायरस ने पूरी दुनिया को चपेट मे ले रखा है। दुनिया भर में इस वायरस से संक्रमित होने वालों और जान गवाने वालो का आंकडा तेजी से बड रहा है। लोग अपने धरो मे सुरक्षित है। वही कोरोना के फ्रंटलाइन वारियर्स हर दिन अपनी जान हथेली पर रख इस वायरस से लड रहे है। बाजपुर क्षेत्र के फं्रटलाइन वाॅरियर्स ने अपने प्रयासो से बाजपुर क्षेत्र वासियो की इस महामारी से रक्षा की। ऐसे कोरोना योद्वा को सदभावना एकता मंच ने सम्मानित करने के लिए कोरोना योद्वा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन अति0प्रा0 स्वास्थ्य केन्द्र हरिपुरा हरसान में शहीद उधम सिंह नगर की जयंती पर किया।
अति0प्रा0 स्वास्थ्य केन्द्र हरिपुरा हरसान में आयोजित एक सादे सम्मान समारोह मे मुख्य अतिथि पूरन चन्द कम्बोज पूर्व जिला पंचायत सदस्य, टेक चन्द कम्बोज पूर्व जिला पंचायत सदस्य, राजीव शर्मा,रणवीर सिंह,राकेश कम्बोज कोषाध्यक्ष रेड क्रॉस सोसायटी ,यूएस पंवार चीफ फार्मसिस्ट की गरिमामयी उपस्थिती में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। सम्मान समारोह में कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह पालन किया गया।

महत्वपूर्ण योद्धाओं को सम्मानित करने पर सद्भावना एकता मंच के पदाधिकारियों ने स्वयं के लिए सम्मान का क्षण बताते हुए कहा कि हमारा उदेदश्य कोराना योद्वाओ का हौसला बढाना है। इस अवसर पर वक्ताओं ने कार्यक्रम को सफल और महत्वपूर्ण बताया और कहा है कि 32 साल के कार्यकाल में आज तक हमें नोटिस नहीं किया गया और यह पहली बार है की हमें सम्मानित करने का कार्य किया है यदि इस तरह का कार्यक्रम पहले हुए होते तो हमारी कार्यक्षमता और मनोयोग में दक्षता होती। कार्यक्रम में विजय बाठला,अनुराग मेहरा, दलजीत सिंह, संजीव पाल ,एनबी जोशी, श्री मती यशोदा चैहान ,श्रीमती शीतल ,श्रीमती शायरा बेगम,मुकेश कुमार, पंकज गंगवार ,श्रीमती हेमंती डुबारिया, श्रीमती सरोज यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
Comments