चोर सीसीटीवी कैमरों में हुए कैद, फिर भी गिरफ्तारी नहीं
- केलाखेड़ा खबर
- Aug 1, 2022
- 1 min read
लोगों का पुलिस से सवाल- सीसीटीवी कैमरे लगाने का क्या फायदा?

केलाखेडा। किसी मकान या दुकान में यदि चोरी हो जाए और वहां सीसीटीवी कैमरे नहीं हो तो पुलिस का पीड़ित को एक ही जवाब- यहां सीसीटीवी कैमरे क्यों नहीं हैं? यदि सीसीटीवी कैमरे होते तो हम चोरों तक पहुंच सकते थे। नगर में पॉच दिन पूर्व एक दूकान में चोरी हुई थी,चोर का चेहरा सीसीटीवी कैमरों में कैद है। फिर भी पुलिस चोर को नहीं पकड़ पाई।
चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए समय दर समय पर पुलिस थानों में होने वाली बैठकों में पुलिस अधिकारी व्यापारियों, लोगों को अपने प्रतिष्ठानों व घरों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की बात कहते हैं। इसके पीछे अधिकारियों का उद्देश्य रहता है कि यदि कहीं इस प्रकार की घटना हो तो सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी तक शीघ्र पहुंचा जा सकेगा।
लोगों का कहना है कि नगर में 27 जुलाई की रात को सरकडी रोड़ पर आशीष कुमार तनेजा की दूकान को निशाना बनाते हुए चोरो ने करीब 80 हजार की कॉपर वायर चोरी कर ली थी।
चोरी की इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपी सीसीटीवी कैमरों में कैद हैं। इसके बावजूद पुलिस अभी तक किसी चोर को नहीं पकड़ पाई। अब लोगों का कहना है कि जब चोर सीसीटीवी कैमरों में कैद होने के बावजूद भी पकड़ में नहीं आ रहे हैं तो तो कैमरे लगाकर क्या करें।
Comments