चोर पुलिस के खेल में चोर आगे
- केलाखेड़ा खबर

- Oct 6, 2022
- 1 min read
केलाखेड़ा में आये दिन चोरो द्वारा चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है परंतु चोर है की पुलिस गिरफ्त में आ ही नही रहे।
ऐसा ही एक वाकया केलाखेड़ा अंतर्गत ग्राम बरवाला निवासी के घर में हुआ। चारा मशीन में लगी मोटर चोर द्वारा चोरी कर ली गईं जिसकी नामजद तहरीर थाने में दी परन्तु चोर पुलिस गिरफ्त से बाहर है।
बरवाला निवासी सुरेश शर्मा ने बताया कि उनके घर मे बने घेर में चारा काटने की मशीन पर मोटर लगी थी जिसको गांव के ही निवासी ने अपनी पत्नी की मदद से चुरा ली हैं जिसकी नामजद तहरीर केलाखेड़ा थाने में दी हैं परंतु पुलिस द्वारा अभी तक चोर को नही पकड़ा गया हैं।
वही पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोर को पकड़ लिया जाएगा




Comments