चोर पकड़ाः- पुलिस ने बाइक चोर को किया गिरफ्तार
- केलाखेड़ा खबर
- Aug 24, 2022
- 1 min read

रिपोर्ट-राहुल सक्सेना
केलाखेडा थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 22 अगस्त को चोरी हुई बाइक के मामले में चोर पकड़ा है। जसप्रीत सिंह निवासी मुडिया मनी बाजपुर ने ग्राम बिचपुरी स्थित इण्टर कालेज के पास से बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसमें उसने बताया था कि वह अपनी मोटर साइकिल संख्या UK 18K2884( स्प्लेंडर सिल्वर कलर) से अपने घर से गदरपुर जा रहा था रास्ते में बिचपुरी ग्राम इण्टर कालेज के पास शोच करने के लिये अपनी बाइक को खड़ी कर शोच करने अमरुद के बगीचे में गया था। शोच करने के बाद जब मैं बगीचे से बाहर आया तो मेरी मोटर साईकिल वहां नही थी किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरी मोटर साइकिल चुरा ली गई।
केलाखेडा थानाध्यक्ष ललित मोहन रावल ने बताया कि उच्चाधिकारियो के निर्देशन पर एक टीम का गठन किया गया व चोरी के मामले में कार्यवाही करते हुए टीम ने आज गणेशपुर पुलिया से टांडा आजम को जाने वाले रास्ते पर अभियुक्त गौतम पुत्र गोविन्द निवासी शान्ति कालौनी गुमसानी के कब्जे से चोरी की एक बाइक बिना नम्बर प्लेट सिल्वर रंग की स्प्लेंडर प्लस बरामद की है। अभियुक्त को न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पूर्व मे भी कई बार ये चोरी की वारदातो में पकडा जा चुका है।
Comments