चोर गिरोह सक्रिय: नगर से लेकर गांव तक चोरों का आतंक।
- केलाखेड़ा खबर
- Apr 17, 2023
- 1 min read
केलाखेड़ा नगर में फिर से चोर गिरोह सक्रिय हो गया है।

क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार हो रही है। लेकिन पुलिस न तो चोरी की घटनाओं पर नियंत्रण कर पा रही है और न ही चोरियों का खुलासा कर पा रही है। इसके चलते आमजन में असुरक्षा की भावना पैदा होने लगी है।केलाखेड़ा थाना क्षेत्र में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही। चोर पुलिस की नाक के नीचे एक के बाद एक चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस चोरियों पर अंकुश लगाने के बजाय मूक दर्शक बनकर बैठी है।
बताते चले कि 6 अप्रैल को पुलिस बैरेक में खड़ी होमगार्ड की बाइक को चुरा ले गए, उसके बाद पुलिस थाने के बराबर स्थित एक घर से लोहे का ड्रम चोरी हो गया इस तरह पुलिस की नाक के नीचे से चोरी हो जाना अपने आप मे एक प्रश्न चिन्ह है। यही नही आज रमपुराकजी में एक किसान की झोपड़ी से तख्त व अन्य सामान चोरो ने चुरा लिया। पीड़ित ने चोरी के खुलासे की मांग की है।
Comentários