चिकित्सा अधीक्षक ने किया केलाखेडा अस्पताल का औचक निरीक्षण
- केलाखेड़ा खबर
- Jul 3, 2023
- 1 min read
साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दे:- डा0 पंकज माथुर

रिपोर्ट -राहुल सक्सेना
बाजपुर उपजिलाचिकित्साल्य के अधीक्षक ने केलाखेडा के अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। अस्पताल की सभी व्यवस्थाओं को बारकी से देखा और निर्देशित भी किया।
प्रा0 स्वास्थ्य केंद्र केलाखेडा का चिकित्साधीक्षक डॉ. पंकज माथुर ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल की साफ सफाई में कमी पाए जाने पर उन्होंने सफाई कर्मचारी की फटकार लगाई।

गर्भवती महिलाओं की जांच व उनकी सुरक्षा के लिए समय समय पर टीके लगवाने के निर्देश दिए।
डा पंकज माथुर ने बताया कि जांच के दौरान सभी कर्मचारियों से समस्याओं की जानकारी ली व उपस्थिति पंजिका व ओपीडी रजिस्टर को भी जॉचा बताया कि इससे पूर्व वह गॉव रामनगर स्थितSAD का औचक निरीक्षण करने गये थे जहा पर फार्मासिस्ट अनुपस्थित पाये गये। इस अवसर पर डा ऋृषि गुप्ता,स्टाफ नर्स ज्योतिका पाल,रितिका बेर्नजी,सुबोध सक्सेना, नीतू रानी,संजीव पाल,ए0एन0एम शाीतल,नीतू सक्सेना,विजय वाठला,दिगम्बर लेखक,गजेनद्र भण्डारी,सफाई कर्मी ओमप्रकाश आदि कर्मचारीगण मौजूद थे।
Comments