चोरी छिपे शराब बेचने की सूचना पर पुलिस ने मारा छापा।
- केलाखेड़ा खबर
- Apr 22, 2021
- 1 min read
दोपहर दो बजते ही बाजार हुआ बंद, पसरा सन्नाटा,

केलाखेंडा। कोविड-19 को लेकर नई गाइडलाइन आने के बाद से नगर मे दोपहर दो बजे के बाद दुकानें बंद हो गई, जिससे शहर से देहात तक के बाजारों में दोपहर बाद सन्नाटा पसर गया। हालांकि सड़कों पर वाहन चलते रहे। पुलिस ने भी नई गाइडलाइन का पालन करने के लिए दुकानदारों को जागरूक करने को जगह-जगह अनाउंसमेंट किया।

वही पुलिस को सूचना मिली कि अग्रेजी शराब की दूकान का शटर गिरा कर चोरी-छिपे शराब बेची व पिलाई जा रही है। सूचना पर पुलिस ने शराब की दूकान पर छापे मारी की परंतु उनके पहुचने से पहले ,पुलिस की गाडी का सायरन सुनते ही वहाॅ से लोग जा चुके थे। पुलिस को देख शराब की दूकान के कर्मी हडबडा गये और पुलिस से सेटिंग की बात करने लगे जिस पर पुलिस ने उनकी कढी फटकार लगाई और दो बजे उपरांत शराब बेचने पर कार्यवाही करने की चेतावनी दी। ठेका कर्मी द्वारा मास्क ना लगाने पर पुलिस ने मास्क ना लगाने का चालान भी किया।
Comments