चोरी कर दुकान में लगाई आग
- केलाखेड़ा खबर
- Jan 3, 2021
- 1 min read

केलाखेड़ा नगर के एक व्यक्ति ने थाने में तहरीर देकर कहा कि की दुकान में चोरी कर आग लगा दी गयी जिससे दुकान का बचा हुआ सारा सामान जलकर राख हो गया।
केलाखेड़ा नगर के मोहल्ला रत्ना मढ़ैय्या निवासी नूर अली पुत्र नूर अहमद ने थाने में तहरीर देकर कहा कि उसकी राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास पर मुख्य चौराहे पर चाय व किराने की दुकान है जिसमे रात्रि में अज्ञात चोरों ने चोरी कर आग लगा दी जिससे दुकान में रखे गैस सिलेंडर में ब्लास्ट होने से दुकान भी धमाके में उड़ गई व दुकान में बचा सामान जलकर राख हो गया। नूर अली ने आरोपियों को पकड़ने की गुहार थानाध्यक्ष से की जिस पर थानाध्यक्ष ने जांच कर जल्द आरोपियों को पकड़ने का आश्वासन दिया।
Comments