चोरो के हौसंले बुलंद, घर मे घुसकर की चोरी
- केलाखेड़ा खबर

- Aug 16, 2021
- 1 min read

केलाखेडा। केलाखेडा नगर मे आये दिन चोर घटनाओं को अंजाम दे रहे है। कभी बाईक चोरी तो कभी बैटरी चुरा ले जा रहे। हद तो तब हो गई जब विगत दिवस देर सांय चोरो ने घर मे घुस कर बैटरा चुरा लिया। केलाखेडा के वार्ड नं0 08 रत्ना मढैया निवासी सभासद पति हनीफ ठेकेदार ने बताया कि विगत दिनो उनके घर मे अज्ञात चोरो ने घुस कर घर मे रखा इन्वैटर का बैटरा व डम्पर के पहियो के दो रिम चोरी कर लिये। वही कुछ दिन पूर्व केलाखेडा निवासी शहजाद अली की पिकअप जोकि रात्रि मे थाने के सामने खडी होती है उसमे से अज्ञात चोरो ने बैटरा चुरा लिया। इससे पूर्व भी नगर मे वाहनो से बैटरे चोरी की कई बारदाते हो चुकी है। नगर मे चर्चा चल रही है कि नशेडियो ने अपनी जरूरतो को पूरा करने के लिए कही चोरियों को अंजाम तो नही दिया।




Comments