चोरी की बाईक के साथ तीन गिरफ्तार दो फरार
- केलाखेड़ा खबर

- Feb 22, 2021
- 1 min read
पुलिस टीम को 2500रू पुरूस्कार की घोषणा

रिपोर्ट-राहुल सक्सेना
केलाखेडा। थाना केलाखेडा पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन व्यक्तियों को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया व अभियुक्तो के दो साथी जो बाईको की निगरानी कर रहे थे फरार होने मे कामयाब रहे।
केलाखेडा पुलिस ने तीन वाहन चोरो को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से चोरी की नौ बाईके बरामद की। अभियुक्तो के दो साथी जो कि छिपाकर रखी गई बाईको की निगरानी कर रहे थे फरार हो गये जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम प्रयासरत है। क्षेत्राधिकारी दीपशिखा अग्रवाल द्वारा बनाई गई टीम में शामिल केलाखेडा थानाध्यक्ष भूवन चन्द जोशी के नेतृत्व में दिनाक 21.02.2021 की सांय को चेकिंग अभियान चला रखा था कि सामने से बाईक संख्याUK 06Z 7663 HF डीलेक्स हीरो से तीन लोग आते दिखाई दिये जिन्हे रोक कर पूछताक्ष की तो उन्होने बाईक चोरी का होना कबूल किया। इनकी निशानदेही पर झाडियो मे छिपाकर रखी गई आठ बाईके पुलिस टीम ने बरामद कर ली। तथा अभियुक्तो को गिरफ्तार करते हुए न्यायालय मे पेश किया गया।

ये थे पुलिस टीम मे शामिल
पुलिस टीम मे भुवन चन्द जोशी थानाध्यक्ष थाना केलाखेडा ,उ0नि0 मनोहरचन्द प्रभारी चौकी बेरिया दौलत ,उ0नि0 शंकरसिह रावत,जगदीश चन्द तिवारी-थाना गदरपुर ,का0 जगदीश नगरकोटा, महेन्द्रसिंह ,महेन्द्र सिह ,राजेश यादव व इरशाद उल्ला खाॅ शामिल थे।




Comments