घरेलू गैस सिलेंडर का धड़ल्ले से हो रहा व्यावसायिक उपयोग,तहसीलदार ने जताई नाराजगी
- केलाखेड़ा खबर
- Jun 21, 2022
- 1 min read

केलाखेडा। होटलो पर तहसीलदार ने ईओ के साथ की छापेमारी,होटलो में घरेलू गैस सिलेण्डर के प्रयोग पर नाराजगी जताते हुए सख्त हिदायत दी। जुर्माने की भी कही बात।
केलाखेडा में होटल कारोबारी सब्सिडी वाले सिलेंडरों का प्रयोग कर सरकार को चूना लगा रहे है। जबकि नियम के तहत कॉमर्शियल उपयोग में घरेलू सिलेंडर का इस्तेमाल करना कानूनन जुर्म है। इसके बाद भी लोग नियमों को ठेंगा दिखा रहे है।
तहसीलदार यूसुफ अली ने ईओ कुलदीप सिंह के साथ मिलकर जब इसका जायजा लिया तो चौंकाने वाली बात सामने आई अधिकतर दुकानदार घरेलू सिलेंडर का उपयोग करते मिले। जिस पर तहसीलदार ने नाराजगी जताते हुए सख्त हिदायत दी की अगर अब घरेलू सिलेंडर का उपयोग किया तो जूर्माने की कार्यवाही की जायेगी। वही तहसीलदार यूसुफ अली ने बताया कि दूकानदारो ने अपनी दूकानो के आगे नाली के उपर अतिक्रमण कर रखा है जिस पर चेतावनी दे दी गई है।
Comentários