घर-घर जाकर इसरत ने मांगें वोट
- केलाखेड़ा खबर
- Jan 17
- 1 min read

केलाखेडा। वार्ड नं 09 शास्त्री नगर से सदस्य पद हेतु योग्य एवं ईमानदार निर्दलीय प्रत्याशी इसरत अली ने अपने चुनाव प्रचार को तेज करते हुए अपने चुनाव चिन्ह बाल्टी पर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की व बुजुर्गो का आर्शीवाद प्राप्त किया। निर्दलीय प्रत्याशी इसरत अली ने कहा कि वार्ड का विकास उनकी पहली प्राथमिकता है। वह वार्ड वासियो को हर संभव मूलभूत सुविधायें उपलब्ध करायेगें। इसरत अली ने घर-घर जाकर अपने पक्ष में 23 जनवरी को अपने चुनाव चिन्ह बाल्टी पर मतदान करने की अपील मौहल्ले वासियो से की।
Comentarios