गुरूद्वारा सिंह सभा में एक्यूप्रेशर का लगा कैम्प,दर्जनो लोगो को दी गई एक्यूप्रेशर विधि।
- केलाखेड़ा खबर
- May 9, 2023
- 1 min read
एक्यूप्रेशर भारत की प्राचीन चिकित्सा पद्वति है-अजीत सिंह
अजीत सिंह सेवा भाव से लगाते है जगह-जगह कैम्प

केलाखेडा। जबलपुर से आये एक्यूप्रेशर काउंसलर अजीत सिंह ने गुरूद्वारा सिंह सभा केलाखेडा में निःशुलक एक्यूप्रेशर कैम्प लगाया। कैम्प में दर्जनो लोगो को एक्यूप्रेशर विधि बॉडी को डिटॉक्स किया गया। अजीत सिंह ने बताया कि अनियमित दिनचर्या और असंतुलित भोजन , गलत खान - पान, नशीले पदार्थों का सेवन शरीर में ऐसे टॉक्सिन को बढ़ा देता है, जो कि आगे चलकर अनिद्रा, तनाव, मुंहासे, आलस, वजन बढ़ना, डिप्रेशन, पाचन बिगड़ना और दिमागी कमजोरी कारण बनते है। ऐसे में उन विषैले टॉक्सिंस को बाहर निकालने के लिए बॉडी को डिटॉक्स करना जरूरी है। साथ ही दिमाग को स्वस्थ, शरीर को तरोताजा व एनर्जेटिक रखने के लिए भी डिटॉक्सिफिकेशन करना बहुत जरूरी है।
Kommentarer