गुरूद्वारा मे हुई चोरी का पुलिस जल्द ही करेंगी खुलासा
- केलाखेड़ा खबर
- Feb 19, 2022
- 1 min read
चोरो के नजदीक पहुची पुलिस।
रिपोर्ट-राहुल सक्सेना
केलाखेडा। वेदी फार्म में स्थित गुरूद्वारा में विगत दिवस चोरो ने गुरूद्वारे में जाकर गुरूद्वारे की गोलक को चुरा ले गये थे जिसकी तहरीर राजेन्द्र सिंह बेदी पुत्र स्व. दलीप सिंह वेदी प्रधान सेवक ने केलाखेडा में दी थी।
गुरूद्वारे में हुई चोरी के मामले में थाना केलाखेडा पुलिस चोरों के नजदीक पहुंच गई और जल्द ही पुलिस चोरी का खुलासा कर सकती है।
गुरूद्वारे में हुई चोरी पर केलाखेडा थानाध्यक्ष भुवन जोशी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अपनी टीम को चोरी का खुलासा करने में लगा दिया और जल्द से जल्द चोरो को पकडने की बात कही।
पुलिस टीमों ने चोरो के गिरोह तक पहुंचने के लिए कई जगह दबिश दी है और कई संदिग्ध पुलिस के हाथ लगे हैं। इनसे पूछताछ की गई है। सूत्रों के अनुसार पुलिस टीम चोरों के गिरोह तक पहुंच गई है और जल्द ही गुरूद्वारे में हुई चोरीं के मामले से पर्दा उठ सकता है।
Comments