गुरुद्वारे में हुई चोरी का मात्र 24 घन्टे में पुलिस ने किया खुलासा
- केलाखेड़ा खबर
- Feb 19, 2022
- 1 min read

केलाखड़ा। पुलिस ने ग्राम वेदी फार्म स्थित गुरुद्वारे से गुल्लक चोरी होने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को आरोपियों के पास से गुरुद्वारे से चोरी हुई गुल्लक बरामद हुई पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय भेज दिया है। बता दें कि बीती 18 फरवरी को केलाखेड़ा के ग्राम वेदी फार्म स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा के प्रधान सेवक राजेंद्र बेदी ने थाने में तहरीर देकर गुरुद्वारे में रखी गुल्लक चोरी होने की जानकारी दी थी। गुरुद्वारे से गुल्लक चोरी होने से सिख समाज के लोगों में खासा आक्रोश बना हुआ था जिसके चलते पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी। वहीं पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि केला खेड़ा के ग्राम गणेशपुर पुलिया के समीप तीन युवक बाइक पर एक गुल्लक लेकर जा रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बाइक से आ रहे तीन युवकों को रोक लिया। पुलिस को तीनों युवकों के पास से गुल्लक बरामद हुई पुलिस की पूछताछ में तीनों युवकों ने अपना नाम दिव्यांशु, सैफी अली ओर पवन कुमार बताया है। इस दौरान थानाध्यक्ष भुवन चंद जोशी ने बताया कि गुरुद्वारे से चोरी की गई गुल्लक में 450 रुपये बरामद हुए हैं। उन्होंने बताया कि तीनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय भेज दिया गया है और आगे की कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
Comments