गुमशुदा लडकी की जल्द हो बरामदगीः- यशपाल राजहंश
- केलाखेड़ा खबर
- Apr 28
- 1 min read

केलाखेडा। विहिप नेता यशपाल राजहंश अपने दल के साथ केलाखेडा थाने पहुचे और गुमशुदा नाबालिग लडकी की बरामदगी के लिए थाना अध्यक्ष से वार्ता की थानाध्यक्ष ने जल्द लकडी की बरामदगी का भरोसा दिलाया।
केलाखेडा के निकटवर्ती ग्राम बरवाला निवासी एक व्यक्ति ने थाना केलाखेडा में अपनी पुत्री की गुमशुदगी की लिखित तहरीर दी है तहरीर में बताया है कि उसकी पुत्री उम्र 14 वर्ष सोमवार की प्रातः बिना किसी को बताये घर से चली गई है काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई पता नही चल सका इस विषय में जब विहिप नेता यशपाल राजहंश को पता चला तो वह अपने दल के साथ केलाखेडा थाने आये और थानाध्यक्ष से लडकी की बरामदगी के बारे मे वार्ता की जिस पर थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने कहा कि लडकी की बरामदगी के लिए टीम बनाकर तलाश की जा रही है जल्द ही लकडी का पता चल जायेगा।
Comments