गलत पार्किंग पर वाहन का काटा चालान, मौके पर किया भुगतान
- केलाखेड़ा खबर

- Oct 23, 2022
- 1 min read

केलाखेड़ा। पुलिस थाने के बराबर गली में एक टैक्सी चालक अपने वाहन को खड़ा कर चला गया था जिससे गली से निकलने वाले वाहनों को घण्टो इंतजार करना पड़ा।
इसी दौरान वहां उपनिरीक्षक गणेश पांडेय आ पहुचे ओर उन्होंने भी काफी देर तक गाड़ी के चालक का इंतजार भी किया था । इस पर गाड़ी को गलत जगह खड़ा करने पर गाड़ी का नो पार्किंग में चालान काट दिया।
वाहन चालक द्वारा पुलिस द्वारा वाहन बुलाने का हवाला दिया गया परन्तु उपनिरीक्षक गणेश पांडेय ने ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा से अपनी ड्यूटी का निर्वहन करते हुए उसकी किसी बात को ना सुन चालान काट दिया। इस पर पुलिस कर्मी ने मौके पर ही चालान को भर दिया।




Comments