गनेशपुर घटना में पुलिस ने 12 नामजद लोगो पर किया मुकदमा दर्ज।
- केलाखेड़ा खबर
- Jan 2
- 1 min read

केलाखेडा के निकटवर्ती गॉव गनेशपुर में जमीन जोतने को लेकर दो पक्षो में भिंडत हो गई। इस दौरान मौके पर मौजूद केलाखेडा थाने मै तैनात उपनिरीक्षक के साथ भी धक्का मुक्की हुई। सूचना पर सीओ बाजपुर समेत कई थानो की पुलिस भी मौके पर पहुची। प्रत्यक्षदर्शी के कथनानुसार उपनिरीक्षक के साथ अभद्रता की गई।
जानकारी अनुसार परमजीत सिंह निवासी ग्राम गनेशपुर ने थाने में नामजद तहरीर देकर बताया कि वह अपने मौसेरे भाई हरमीत सिंह पुत्र जयमल सिंह के साथ जमीन जुतवा रहा था तभी ग्राम गनेशपुर निवासी जनप्रतिनिधि कुछ ग्रामीण को लेकर आ गये और जमीन जोतने से रोकने लगे जिस पर उक्त लोगो को समझाने की कोशिश की कि जमीन हम लोगो ने खरीदी है और हमे जमीन जोतने से मत रोको यह समझाने के बावजूद भी ग्रामीण नही माने और लाठी-डंडो से उन पर हमला कर दिया इस पर तुरंत थाने फोन करके उपनिरीक्षक संजय बोरा को सूचना दी सूचना पर मौके पर पहुच कर उपनिरीक्षक संजय बोरा ने ग्रामीणो को समझाने की कोशिश की तो उपनिरीक्षक संजय बोरा पर भी हमला कर दिया।
थानाअध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर उदयपाल,लाल सिंह,रतन लाल,रोहित,टेनी,बिट्टू,अभिषेक बॉबी,टिम्मा,सचिन अनुपसिंह,व जगदीश समेत 12 लोगो पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
Comentários