गनेशपुर घटना- कही पुलिस की लापरवाही का नतीजा तो नही?
- केलाखेड़ा खबर
- Jan 2
- 1 min read

केलाखेडा के निकटवर्ती ग्राम गनेशपुर में भूमि जोतने को लेकर पहले से ही एक पक्ष ने झगडे की आशंका पुलिस को जताई थी। एक दिन पहले ही परमजीत पक्ष के लोगो द्वारा पुलिस को सूचित कर दिया गया था कि वह अपनी भूमि को जोतने के लिए जायेगे जिसको लेकर उन्हे डर है कि कही ग्राम के कुछ लोग उनको हानि ना पहुचा दे लेकिन फिर भी हल्का प्रभारी द्वारा इस ओर गंभीरता ना दिखाना अपने कर्तव्यो के प्रति लापरवाही जाहिर करना है। यदि हल्का प्रभारी द्वारा इस विषय पर गंभीरता दिखाई होती तो शायद आज यह घटना ना होती।
Comments