गांव गांव वैक्सिनेशन
- केलाखेड़ा खबर
- May 31, 2021
- 1 min read
स्वास्थ्य विभाग वेक्सिनेशन कराने के लिए कर रहा अपील

रिपोर्ट राहुल सक्सेना
केलाखेड़ा। स्वास्थ विभाग ने अब गाँव गाँव जाकर वेक्सिनेशन का कार्य करना शुरू कर दिया है। लगातार स्वास्थ्य विभाग लोगो से वेक्सिनेशन कराने के लिए अपील कर रहा है मगर लोग कोरोना का टीका लगवाने से कतरा रहे हैं। इसी के चलते केलाखेड़ा स्वास्थ्य विभाग ने अब गांव-गाव कैम्प लगाकर वेक्सिनेशन का कार्य करना शुरू कर दिया है। केलाखेड़ा क्षेत्र के गांव लंकुरा में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैम्प लगाया गया जिसमे 45 वर्ष से ऊपर के लोगो का वेक्सिनेशन किया गया। साथ ही ग्राम प्रधान शेर चंद ने लोगो को जागरूक भी किया गया ताकि सभी व्यक्ति वेक्सिनेशन का लाभ ले सके। ग्राम प्रधान शेर चंद के प्रयासो से 40 लोगो को वैक्सीन लगाई गई। केलाखेड़ा स्वास्थ्य केंद्र डॉ मुन्नी नागर कोटी व डा0 गौरव सिन्हा ने बताया कि लगातार वेक्सिनेशन किया जा रहा अब गाव गाँव जाकर कैम्प लगाए जा रहे है ताकि सभी का वेक्सिनेशन हो सके। स्वास्थ्य विभाग लोगो से लगातार अपील कर रहा है कि सोशल डिस्टेनसिंग बनाये रखे , मास्क का प्रयोग करे घर पर रहे बेवजह घर से बाहर ना निकले।
Comments