ग्राम रामनगर में सोहलवे उर्स का हुआ आयोजन
- केलाखेड़ा खबर
- Dec 10, 2020
- 1 min read

रिपोर्ट@ बेअंत सिंह
केलाखेड़ा नगर के निकटवर्ती ग्राम रामनगर में बीती रात्रि हजरत नाना शाह मियां सोहलवे उर्स मुबारक को लेकर कव्वाली प्रोग्राम आयोजित किया गया,जिसका केलाखेड़ा के पूर्व चेयरमैन मोहम्मद शफी अंसारी ने फीता काटकर शुभारंभ किया व नाना शाह मियां की मजार पर मुल्क व प्रदेश की अमन और चैन की दुआ व मुल्क को कोरोना महामारी से निजात दिलाने के लिए सभी को दुआ करने की अपील की । इस मौके पर रामपुर से आए कव्वाल आसिफ व जाकिर चिश्ती खानकाई ने ’’सूफियाना कलाम हर दर्द की दवा है मोहम्मद के शहर में व ख्वाजा का मेला आरेला अपुन अजमेर जा रेला’’ गाकर समा बांध दिया तथा ना बांटो मुझे हरे लाल रंगों में मेरी छत पर एक तिरंगा रहने दो शेर पढ़कर माहौल को देश भक्तिमय बना दिया, इस अवसर पर सैकड़ों जायरीनों ने भी नाना शाह मियां को सलाम पेश कर अपने हक में दुआ की इस मौके पर नजीर अहमद अकरम हनीफ फिरासत मकसूद भूरा आरिफ सफीक आदि कमेटी के सदस्य गण भी मौजूद थे
Comments