खेत मे जुताई करते वक्त एक मजदूर की मौत
- केलाखेड़ा खबर

- Oct 2, 2022
- 1 min read
केलाखेड़ा के ग्राम फतेपुर में फार्म हाउस किसान के खेत मे जुताई करते वक्त कल्टीवेटर पर गिर जाने से एक मजदूर की मौत हो गई।
जानकारी अनुसार केलाखेड़ा अंतर्गत फतेहपुर फार्म निवासी किसान के खेत मे मजदूर महेंद्र उम्र 40 वर्ष खेत मे जुताई कर रहा था,जुताई करते वक्त महेंद्र ट्रेक्टर से उतर कर कल्टीवेटर की पिन निकाल सही करने लगा तभी अचानक महेंद्र का पैर फिसल गया और वह कल्टीवेटर पर गिर गया जिससे उसका सर कट गया ओर उसकी वही पर मृतयु हो गईं।
सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुची।




Comments