खुलेआम ओवर रेट बिक रही केलाखेडा में शराब
- केलाखेड़ा खबर
- Mar 13, 2022
- 1 min read
केलाखेड़ा में आबकारी विभाग और शराब ठेकेदार मिलकर खरीदारोें को लूट रहे हैं। खुलेआम तय रेट से ज्यादा पर शराब बेची जा रही है। यहां तक कि बिल मांगने या बहस करने पर गालीगलौज की जाती है। दुकानों में बिलिंग मशीन भी नहीं लगी है, कई बार विभाग से की गई शिकायत पर भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई और न ही ओवररेटिंग रुकी है।
सूत्रों का कहना है कि ओवररेटिंग की शिकायत देहरादून स्थित आबकारी मुख्यालय में भी की जा चुकी है।
Comments