खबर पर पुलिस प्रशासन गंभीर, बार्डर पर पुलिस तैनात
- केलाखेड़ा खबर
- Apr 26, 2021
- 1 min read
खबर बार्डर से
रम्पुराकाजी बार्डर पर बने चेक पोस्ट के खुले ताले
रिपोर्ट-राहुल सक्सेना

केलाखेड़ा। कोरोना संक्रमण के केस बढ़ने के साथ ही उत्तराखंड सरकार की चिंता भी बढ़ गई है। दूसरे राज्यों से उत्तराखंड में एंट्री करने वालों पर विशेष नजर रखी जा रही है। उत्तर प्रदेश राज्यों से आने वाले लोगों के लिए बॉर्डर पर सख्त जांच अभियान चल रहा है।

ज्ञात हो कि केलाखेड़ा के रम्पुराकजी बार्डर पर जहाँ से उ0प्रदेश की सीमा प्रारम्भ होती है, पर उत्तराखंड पुलिस का चेक पोस्ट तो है परंतु चेक पोस्ट पर कोई भी पुलिस कर्मी तैनात नहीं था जिससे उत्तर प्रदेश के लोग आसानी से उत्तराखंड में प्रवेश कर जा रहे थे। इसी को लेकर खबर चलाई गई थी कि "सीमा पर बना चेक पेास्ट बना सफेद हाथी,दूर -दूर तक नही है कोई पुलिस कर्मी"

पुलिस प्रशासन ने खबर को गंभीरता से ले बार्डर पर बने चेक पोस्ट पर पुलिस कर्मियों को तैनात कर दिया है। पुलिस उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड में बेबजह आ रहे लोगो को वापस कर रही है व नेगेटिव रिपोर्ट दिखाने पर ही उत्तराखंड में प्रवेश करने की बात कहती नजर आ रही है। केवल जरूरी सामान ले जाने वाले और स्वास्थ्य विभाग से जुड़े लोगों को ही उनके आईकार्ड देखने के बाद उत्तराखंड मे प्रवेश दिया जा रहा है।
थाना अध्यक्ष भुवन जोशी का कहना है कि उत्तराखंड मे प्रवेश से रोकने को केलाखेडा पुलिस ने रम्पुराकाजी बार्डर पर पुलिस कर्मी तैनात कर सख्ती कर दी है। थाना पुलिस लोगों के मास्क के चालान व सुरक्षा की दृष्टि से गश्त भी कर रही है।

Comments