खबर का प्रशासन ने लिया संज्ञान- रामलीला भूमि का लेखपाल ने किया चयन
- केलाखेड़ा खबर
- Oct 3, 2024
- 2 min read

केलाखेडा में वर्षों से से प्रभु श्री राम की लीला मंचन हेतु भूमि की मांग कर रहे रमलीला कमेटी अध्यक्ष व हिंदू समाज के लोगो की मांग को प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए आज हल्का पटवारी द्वारा भूमि का चयन कर जल्द ही अग्रिम कार्यवाही कर भूमि रामलीला कमेटी को सुर्पद करने की बात कही।
बताते चले कि केलाखेडा नगर में करीब 40 वर्षो से अस्थाई भूमि पर रामलीला का मंचन होता आ रहा है इसी के साथ ही रामलीला कमेटी व हिन्दू समाज के लोग रामलीला की अस्थाई भमि की मांग करते रहे है परंतु रामलीला मंचन के लिए स्थाई भूिम ना देने से हिन्दू समाज के लोगो मे रोष व्याप्त हो रहा वही रामलीला कमेटी अध्यक्ष अजय कालडा ने बताया कि वह पूर्व में माननीय मुख्यमंत्री महोदय के समक्ष भी रामलीला मंचन के स्थाई भूमि के लिए गये और मुख्यमंत्री महोदय ने उधमसिंह नगर के जिलाधिकारी से इस संबध मे वार्ता की जिस पर उन्होने बाजपुर उपजिलाधिकारी को भूमि चयनित कर रामलीला मंचन को भूमि देने को कहा इस पर उपजिलाधिकारी महोदय ने क्षेत्रिय पटवारी को केलाखेडा नगर में भूमि का चयन कर उनको रिपोर्ट प्रेषित करने की बात कही परंतु कोई जगह चिन्हित ना हो पाने से हिन्दू समाज के लोगो में रोष बडता गया जिस पर कल बुद्ववार को रामलीला कमेटी अध्यक्ष अजय कालडा से हुई वार्ता मे उन्होने शासन एवं प्रशासन के खिलाफ रोष व्यक्त किया था जो केलाखेडा खबर में ’’केलाखेडा में इस बार ना सीता हरण होगा ना रावण की लंका जलेगी। भूमि ना मिलने से वर्षो से हो रही रामलीला इस बार नही होगी।’’ नामक शीर्षक से समाचार पोस्ट किया था जिस पर प्रशासन ने गंभरीरता दिखाते हुए हल्का पटवारी खुशाल सिह को भेजा गया और पटवारी ने भूमि का चयन कर हिन्दू समाज में हो रहे रोष को शांत किया। इस अवसर पर रामलीला कमेटी अध्यक्ष अजय कालडा,भाजपा मण्डल अध्यक्ष महेन्द्र कालडा,भाजपा नेता अजय शर्मा,जितेन्द्र चानना, हरिओम गुप्ता,बलविन्दर गगनेजा, सुनील तनेजा,असीम छाबडा, अमरपाल, जितेन्द्र गुप्ता,सुरज गुप्ता, विशाल अग्रवाल,शकुर राणा,शुभम छाबडा,शिविर छाबडा,विनीत चानना आदि लोग मौजूद रहे।
भूमि आवंटित नही हुई तो होगा चुनाव का वहिष्कारः- अजय कालडा।
रामलीला कमेटी अध्यक्ष अजय कालडा ने कहा कि अब प्रशासन द्वारा भूमि का चयन करवा लिया गया है यदि इसके बावजूद भी भूमि रामलीला कमेटी को नही मिलती है तो वह आने वाले चुनाव का पूर्ण रूप से बहिष्कार करेंगे।
Comments