खाई मे पलटी कार
- केलाखेड़ा खबर
- Mar 11, 2021
- 1 min read

केलाखेड़ा। आज दोपहर हाइवे पर एक बाइक सवार को बचाने के प्रयास में कार असंतुलित होकर खाई में पलट गई जिससे कार चालक मामूली रूप से चोटिल हो गया। इस घटना में कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। काशीपुर की ओर से आ रही कार संख्या DL8C9577 केलाखेडा के हाइवे74 पर बिचपुरी के पास हरदेव सिंह के फार्म के सामने एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में असन्तुलित होकर खाई में जाकर पलट गई। इस घटना में कार चालक मामूली रूप से चोटिल हो गया तथा कार क्षतिग्रस्त हो गई।
Comments