कड़ी मशक्कत के बाद घर मे घुसे विष खफड़े को पकड़ा
- केलाखेड़ा खबर

- Jul 9, 2021
- 1 min read

केलाखेडा। नगर में मोहल्ला मुजफ्फरनगर में सरकारी गेस्ट हाउस के पास सड़क पर स्थित किसान सेवा सहकारी समिति के पूर्व अध्यक्ष अरविंद राणा के घर में आज दोपहर एक विष खफड़ा घुस गया। परिवार के लोग उसे देखकर भयभीत होकर कमरो में बंद हो गए और आनन फानन में फोन कर अरविंद राणा को बताया उसके बाद सांप पकड़ने में माहिर मुख्तर अली को इसकी सूचना दी। सूचना पाते ही मुख्तर अली भी उनके घर में पहुंच गए। काफी मसक्कत के बाद इनवर्टर के पीछे छुपे बिष खफड़े को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया तब जाकर परिवार के लोगो ने राहत की सांस ली। मुख्तर अली ने बताया कि विष खफड़ा काफी जहरीला था।




Comments