क्षेत्रीय विधायक ने किया सड़क निर्माण का शिलान्यास।
- केलाखेड़ा खबर
- May 21, 2023
- 1 min read
●विधायक अरविंद पांडेय ने कहा कि क्षेत्र के लोगों की लंबे समय से सड़क निर्माण की मांग थी, जिसे पूरा कर दिया गया है।
●98 लाख 77 हजार की धनराशि हुई है स्वीकृत।

रिपोर्ट- राहुल सक्सेना।
केलाखेड़ा। क्षेत्र के ग्राम भव्वा नगला में सड़क निर्माण का कार्य का शिलान्यास स्थानीय ग्रामीणों के साथ मिलकर क्षेत्रीय विधायक ने किया।
ज्ञात हो की ग्राम भव्वा नगला को जाने वाली सड़क काफी लंबे समय से क्षति ग्रस्त थी जिसको लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने किसान सहकारी समिति अध्यक्ष राजीव नेहरा के नेतृत्व में क्षेत्रीय विधायक अरविंद पांडेय से मिलकर सड़क बनाने का आग्रह किया था। ग्रामीणों की मांग व सड़क की खस्ता हालत को देखते हुए विधायक अरविंद पांडेय एन एच 74 से डिप्टी फार्म तक 1.7किमी तक सड़क निर्माण कार्य को स्वीकृत कराकर स्थानीय ग्रामीणों को तोहफा दिया है।
इसी के तहत आज स्थानीय ग्रामीणों के साथ मिलकर नारियल फोड़ कर सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। इस मौके पर अजय शर्मा, मोहमद शफी अंसारी,शशिप्रीत सिंह,महेश शर्मा,राजीव नेहरा,जितेंद्र चानना,फाजिल,शब्बू खां, बलवीर सिंह,हरिओम शर्मा,शेर चंद,सीड खुराना,लियाकत अली,उदयपाल समेत दर्जनों की संख्या में योग मौजूद थे।
Comments