कैरियर एन काउन्सलिंग कार्यक्रम का हुआ आयोजन।
- केलाखेड़ा खबर
- Feb 10, 2023
- 1 min read

अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कालेज केलाखेड़ा के सभागार में कैरियर एन काउन्सलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम कक्षा 12 में पढ़ने वाली छात्राओं के मोटिवेशनल को लेकर था। इस अवसर पर चिकित्सा इन्जीनियरिंग, कला, बैंकिंग शिक्षा विषय से संबंधित जानकारी दी गई व समाज सेवा एवं आकर्षक व्यक्तित्व की धनी कु मुस्कान चावला (देश की पार्लियामेन्ट में सम्बोधन करने वाली ) को प्रत्यक्ष रूप से मुखातिब कराते हुए आडियो, वीडियो चलाया गया। इस अवसर पर कु0 मैत्री शर्मा इन्जीनियरिंग प्रवक्ता , श्रीमती ललिता सैनी शिक्षा शास्त्र प्रवक्ता ,गौरव कुमार प्रबन्धक बैंक ऑफ बड़ौदा केलखेड़ा, दीपक सेमवाल,श्रीमती ज्योती कफलिया नर्सिंग प्रवक्ता GET कालेज, रईस अहमद , कु मुस्कान चावला समाज सेवा एवं काउन्सलर व मोटीवेटर ने बच्चो को सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रभाकर तिवारी ने किया।
इस अवसर पर विद्यालय परिवार की ओर से प्रभारी प्रधानाचार्य श्री महफूज मंसूरी ,वरिष्ठ प्रवक्ता आर एन गुप्ता, श्रीमती तृप्ति गुप्ता, श्रीमती बबिता पन्त, जे. पी. पाण्डे ,अनीस अहमद हाशमी, डी. पी. त्रिपाठी, सी. बीशाही, जयपाल सिंह, ओमप्रकाश सिंह, अनुराग मिश्र ,अमित प्रसाद भट्ट मौजूद थे।
Comentários