कैम्प लगाकर किया जा रहा वेक्सीनेशन
- केलाखेड़ा खबर

- Aug 26, 2021
- 1 min read
रिपोर्ट-राहुल सक्सेना

केलाखेड़ा। पूरे देश मे कोरोना के बचाव के लिए जनता वेक्सीनेशन करा रही है। केलाखेड़ा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भी वेक्सीनेशन कराने वाले लोगो का तांता लगा है। टीकाकरण की होड़ में सुबह से ही लंबी लंबी कतार लग जाती है

बता दे कि लोगो को कोरोना की तीसरी लहर का डर सता रहा है और वेक्सीनेशन को लेकर लोगो का भ्रम भी दूर हो गया है जिसकी वजह से ज्यादा से ज्यादा क्षेत्रवासी वेक्सीनेशन के लिए अस्पताल पहुँच रहे है चिकित्साधिकारी ने लोगो से अपील की है सभी लोग टीकाकरण जल्दी से जल्दी करा ले ताकि कोरोना जैसी इस बीमारी से बचा जा सके। केलाखेडा चिकित्साधिकारी ने बताया कि लगातार वेक्सीनेशन चल रहा है आज केलाखेड़ा क्षेत्र के ग्राम शोकांगला,रमनगर,मोहल्ला मुजफ्फरनगर सहित केलाखेड़ा अस्पताल में वेक्सीनेशन किया गया। शुक्रवार को केलाखेड़ा अस्पताल सहित ग्राम टांडा आजम,सरकडी रोड़ वार्ड व मुड़ियामनी में वेक्सीनेशन किया जायेगा।




Comments