केलाखेड़ा में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शिविर का हुआ आयोजन
- केलाखेड़ा खबर

- Jan 11, 2024
- 1 min read

राहुल सक्सेना।
केलाखेडा के हाट बाजार मैदान में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत नगर पंचायत द्वारा शिविर का आयोजन किया गया, आयोजित शिविर में विधायक अरविन्द पाण्डेय ने पहुंचकर शिविर में आये लोगो को विकसित भारत बनाने का संकल्प की शपथ दिलाई तथा जनता को आयुष्मान भारत, ,पीएम आवास, पीएम उज्जवला,जल जीवन मिशन,मुख्य मंत्री रोजगार योजना,मुद्रा योजना,पीएम स्वनिधि योजना,आदि योजनाओं की जानकारी दी देते हुए कि भाजपा सरकार ने भ्रष्टाचार व आतंकवाद का खात्मा किया है। जनकल्याणकारी योजनाओं से क्षेत्र की जनता को लाभान्वित करने हेतु विभिन्न विभागों के स्टाल लगायें गये। शिविर में एलइडी के माध्यम से भी लोगों को योजनाओं के बारे में भी बताया गया।

शिविर का संचालन ब्राड एम्बेसडर अजय कालडा ने किया। भाजपा मण्डल अध्यक्ष महेन्द्र कालडा,अकरम खॉ व भाजपा नेता जितेन्द्र चानना ने भी जनता को सम्बोधित कर भाजपा की जनकल्याणकारी योजनाओ को बताते हुए कहा कि मोदी सरकार की नीति से देश का विकास हुआ है।

इस अवसर पर उपजिलाधिकारी बाजपुर राकेश तिवारी,नगर पंचायत से ईओ राजकुमार भारती,मौ0 कामिल,हिमांशु चौधरी,मंगू खॉ,स्वास्थ्य विभाग से ऊषा, शीतल,राजरानी,सीएचओ शना सिद्दकी,संजीव पाल,जाहिद,योगेन्द्र,दीपक,पशु चिकित्सा अधिकारी डा शैलेश गुप्ता, भाजपा मण्डल अध्यक्ष महेन्द्र कालडा, भाजपा नेता अजय शर्मा,जितेन्द्र चानना,स्नेहिल कालरा, अजय कालरा,सीडी खुराना,पूर्व चेयरमेन अकरम खॉ,हनिफ खॉ आदि सैकडो लोग मौजूद थे।




Comments