top of page
Image by Andrew Buchanan
हर ख़बर आप तक

केलाखेड़ा खबर

Search

केलाखेड़ा में क्विज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन ।

  • Writer: केलाखेड़ा खबर
    केलाखेड़ा खबर
  • Apr 27, 2023
  • 1 min read

भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया तथा भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में G20 देशों का भारतीय प्रति- निधित्व प्राप्त होने पर RBI के द्वारा कक्षा VIII से X के छात्र/ छात्राओं में एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन केलाखेड़ा के उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज में किया गया।

प्रतियोगिता में राजकीय बालिका इंटर कालेज सुल्तानपुर पट्टी की छात्रा कु रागिनी , कु0 नूर अक्शा, मा०वि० रामनगर की छात्रा कु0 गुलजेबा , कु0लवप्रीत कौर रा० उ०मा०वि० रतनपुरा की कु0 राधिका ,कु0 रिंकी तथा रॉजिकय इंटर कालेज केलाखेड़ा की छात्रा कु मन्तशा खानम व छात्र शाबेज आलम ने प्रतिभाग किया।

प्रतियोगिता का आयोजन एम. एस. जगपांगी अग्रणी जिला प्रबन्धक बैंक ऑफ बडोदा, ओ०पी० कालरा फाइनेन्सियत्व लिटरेसी काउन्सिल के प्रवक्ता ( B.0.B) ,इदरीस वेग नोडल अधिकारी (प्रधानाचार्य) रा० उ०मा०वि०रतनपुरा व रामनारायण गुप्ता प्रधानाचार्य रा0ई0का० केलाखेड़ा की देखरेख में हुआ। प्रतियोगिता में रा0ई0 का0केलाखेडा ने प्रथम, मा० वि० रामनगर ने द्वितीय व रा० वा०ई0का0 सुल्तानपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पुरस्कार स्वरू प्रथम स्थान प्राप्त प्रति- भागियो को तीन हजार रुपये, द्वितीय पुरस्कार प्रतिभागियों को दो-दो हजार एवं तृतीय पुरस्कार प्रतिभागियों को एक-एक हजार रुपये प्रदान किये गये। इस अवसर पर अद्यापक जेपी पाण्डेय, महफूज,प्रभाकर तिवारी, जयपाल सिंह, अमित प्रसाद भटट, एवं राजीव कुमार उपस्थित रहे।

 
 
 

Comments


  • Grey Twitter Icon
  • Grey LinkedIn Icon
  • Grey Facebook Icon

Rahul Saxena

(Chief Editor)

+91 98371 45860

kelakheranews@gmail.com

Near Police Station

Kelakhera, 263150

© 2020-2021 by Kelakhera News

bottom of page