केलाखेड़ा पुलिस ने वाहन समेत पकड़ी खैर की लकड़ी,तस्कर फरार।
- केलाखेड़ा खबर
- Mar 1, 2022
- 1 min read

राहुल सक्सेना-
केलाखेड़ा पुलिस ने पिकअप वाहन से करीब 20 क्विंटल खैर की लकड़ी बरामद की व लकड़ी तस्कर मौका पाकर फरार हो गया।
केलाखेड़ा पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि लकड़ी तस्कर चोरी-छिपे पिकअप में अवैध रूप से खैर की लकड़ी लेकर जा रहे हैं। सूचना पाकर पुलिस ने घेरा बंदी कर पिकअप वाहन को रोककर तलाशी लेनी शुरू की। पुलिस ने जैसे ही वाहन के भीतर तलाशी ली तो खैर की लकड़ी बरामद होने पर हड़कंप मच गया। जिस पर पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया।
थानाध्यक्ष भुवनजोशी ने बताया कि पिकअप से लगभग 20 कुंटल लकड़ी बरामद की गई है व लकड़ी तस्कर मौके से फरार हो गया है। फरार मुलजिम को पकड़ने के लिए लगातार दविश दी जा रही है , जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बताया कि अभियोग पंजीकृत करने की तैयारी चल रही है।
コメント