केलाखेड़ा थाने से मुल्जिम हुआ फरार ,पुलिस ने किया गिरफ्तार
- केलाखेड़ा खबर
- Aug 22, 2022
- 1 min read
अवैध चाकू के साथ पकड़ा गया था मुल्जिम

केलाखेड़ा में पुलिस की एक बडी लारवाही सामने आई है,थाने से एक मुल्जिम पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया बताते चले कि केलाखेडा अन्तर्गत बेरिया दौलत चौकी क्षेत्र में रविवार को वाहन चेकिंग के दौरान ग्राम मढैया हटू को जाने वाले मार्ग से अवैध चाकू के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था , न्यायालय ले जाने की तैयारी हो रही थी कि एक मुल्जिम सोच का बहाना करके पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गया मुल्जिम के फरार होने से पुलिस में हड़कंप मच गया जिसके बाद पुलिस मुल्जिम की तलाश में जुट गई कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार फरार मुल्जिम पुलिस की गिरफत मे आ गया।
वही जब अवैध चाकू के साथ पकड़े गए आरोपी के फरार होने की जानकारी सीओ वंदना वर्मा से ली गई तो उन्होंने बताया कि केलाखेड़ा थाने से एक आरोपी फरार हुआ है।
Comments