केलाखेड़ा के मंसूर नगर मे संदिग्ध परिस्थिति मे विवाहिता की मौत
- केलाखेड़ा खबर
- Aug 10, 2022
- 2 min read
मृतका के परिजनो ने ससुरालियों पर लगाया हत्या का आरोप।
पुुलिस क्षेत्राधिकारी ने किया घटना स्थल का मुआयना
6वर्ष पूर्व हुई थी मृतका की शादी
स्थानीय पुलिस द्वारा मृतका के पति को पूछताछ हेतु हिरासत में ले लिया ।

Report- Rahul Saxena
केलाखेडा। एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। ससुराल वाले बिमारीे की वजह से मौत होने की बात कह रहे हैं, जबकि मायके वालो ने ससुरालियों पर हत्या करने का आरोप लगाया। पुलिस जांच में जुटी हुई है।
केलाखेड़ा के मंसूर नगर में संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता की मौत हो गई वही विवाहिता के परिजनों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। इस दौरान घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि केलाखेड़ा के मंसूर नगर निवासी अंजुम उम्र 28 वर्ष की संदिग्ध परिस्थिति के चलते घर में मौत हो गई घटना की सूचना पर ग्रामीण व आसपास के लोग एकत्र हो गए वही लोगों ने घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई जहां पुलिस मामले की जांच कर रही है इस दौरान मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने अपनी पुत्री का विवाह 6 वर्ष पूर्व किया था जिसके बाद से ससुरालियों द्वारा उसे प्रताड़ित किया जा रहा था इस दौरान उन्होंने ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है वही केलाखेड़ा थानाध्यक्ष भुवन चंद्र जोशी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी वंदना ने वर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों से घटना की जानकारी ली। सीओ वंदना वर्मा का कहना है कि मायके वालों की ओर से तहरीर दे दी गई है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के उपरांत ही मौत की वजह का पता चल पायेगा।
Commentaires