केलाखेडा में स्वच्छता के लिए निकाली जागरूकता रैली
- केलाखेड़ा खबर
- Jun 17, 2023
- 1 min read

केलाखेडा। नगर में नगर पंचायत की ओर से शासन के निर्देश पर स्वच्छता अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली गई। रैली का शुभारम्भ नगर पंचायत अध्यक्ष अकरम खॉ ने हरी झंडी दिखाकर किया।
रैली के माध्यम से खुले में कूड़ा न डालने, जैविक और अजैविक कूड़ा अलग-अलग रखने व सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने की अपील नगर पंचायत अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी राजकुमार भारती ने नगरवासियों से की ।
साथ ही स्वच्छता मिशन अम्बेडकर अजय कालरा ने कहा कि अब बरसात का मौसम आने वाला है ऐसे में यदि शहर में कूड़ा इधर-उधर बिखरा रहता है तो वह बरसात में नालियों में भर जायेगा और बरसाती पानी की निकासी नहीं हो पायेगी, जिससे लोगों को परेशानी होगी। इसके साथ ही बीमारियों का खतरा भी बना रहता है। इसलिए स्वच्छता का विशेष ध्यान रखे। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष अकरम खां , अधिशासी अधिकारी राजकुमार भारती,स्वच्छता मिशन अम्बेडकर अजय कालरा, मेडीकल एसोसिएशन अध्यक्ष राजीव शर्मा, सभासद जितेन्द्र चानना , भाजपा मंडल अध्यक्ष महेन्द्र कालरा , सफाई नायक महबूब खां, केपीएस सुपर वाईजर राहुल , अजीत सिंह नीटू , फय्याज हुसैन, मेहराज , आरिफ, नईम मियां सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।
Comentarios