केलाखेडा में सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियानः- तहसीलदार ने दुकानों पर मारा छापा,
- केलाखेड़ा खबर
- Aug 2, 2022
- 1 min read
पॉच किलो तीन सौ ग्राम पॉलीथिन बरामद
8 दुकानों से 9200 जुर्माना वसूला

रिर्पोट-राहुल सक्सेना
केलाखेडा नगर में सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलाया गया। तहसीलदार व नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी क्षेत्र की हर दुकानों पर पहुंचे और विधिवत जांच की। प्रतिबंध पॉलीथिन पाए जाने पर नगर पंचायत केलाखेडा ने कुछ लोगों का चालान भी किया।
तहसीलदार यूसुफ अली ने टीम की अगुवाई की,टीम में नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी कुलदीप सिंह,हिमांशु चौधरी नईम व महिपाल सिंह भी मौजूद रहे। टीम कस्बा के किराना, बर्तन, कपड़ा, सब्जी जैसे तमाम दुकानों पर गई। टीम ने पॉलीथिन का प्रयोग किए जाने पर दुकानदारों को हिदायत दी कि प्लास्टिक का प्रयोग किए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।
नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी कुलदीप सिंह ने कहा कि कस्बा के 12 दुकानों में छापेमारी की गई। इस दौरान पॉलिथीन आठ दुकानों में पाई गई। इन दुकानों से कुल 9200 रुपये का जुर्माना वसूला गया। साथ ही 5300 ग्राम पॉलीथिन जब्त की गई है।
वही तहसीलदार यूसुफ अली ने बताया कि ये अभियान लगातार जारी रहेगा। प्रतिबंध पॉलिथीन रखने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

Comments