केलाखेडा में सट्टे की खाईबाड़ी करता एक गिरफ्तार, सट्टा पर्ची और 2200 रुपये बरामद, केस दर्ज
- केलाखेड़ा खबर
- Sep 28, 2021
- 1 min read

केलाखेडा क्षेत्र में सट्टे की खाईबाड़ी कर रहे एक सटोरिए को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके पास से पुलिस ने सट्टे की पर्ची और 2200 रुपये भी बरामद किए। बाद में पुलिस ने उसके खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक कुछ और सटोरिए के नाम प्रकाश में आए हैं, उनके संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।
थानाा केलाखेडा पुलिस को सूचना मिली कि इशरत अली पुत्र मौ यूनुस निवासी वार्ड 02 सट्टे की खाई बाडी कर रहा है। सूचना पर एसआई आन्नद लाल व कां0 इरशाद उल्ला ने दबिश देकर सट्टे की खाई बाडी करते हुए रंगे हाथो पकड लिया। उसके पास से 2200रू मय सट्टा पर्चीे बरामद हुई।
Comments