केलाखेडा में निकाली गई प्रभात फेरी
- केलाखेड़ा खबर
- Nov 8, 2021
- 1 min read

केलाखेड़ा। श्री गुरु नानक देव जी की जयंती के उपलक्ष्य में नगर में प्रभात फेरी निकलने का सिलसिला शुरू हो गया है। आज प्रातः नगर में निकाली गई विशाल प्रभात फेरी में श्रद्धालु भजन कीर्तन करते चल रहे थे।
जानकारी के अनुसार श्री गुरु नानक देव जयन्ती के तत्वावधान में आज प्रातः सिंह सभा केलाखेड़ा से विशाल प्रभात फेरी निकाली। यह प्रभात फेरी गुरद्वारा से शुरू होकर मुख्य बाजार से होते हुए दशमेश क्लॉथ स्टोर एवं नानक स्वीट हाउस के स्वामी सुरेन्द्र कुमार के घर तक गई जंहा पर सभी श्रद्धालुओं को जलपान कराया गया।
इस मौके पर गुरद्वारा सिंह सभा के ग्रन्थी बाबा कुलदीप सिंह ने बताया कि यह प्रभात फेरियां 19 नवम्बर तक निकाली जाएंगी।उन्होंने बताया कि सिंह सभा गुरद्वारे में रखे गए सहज पाठ का भोग 19 नवम्बर को पड़ेगा।
इस मौके पर परमजीत सिंह, जत्थेदार सुरेंद्र सिंह, डॉक्टर मनोहर सिंह चावला, अजीत सिंह, अमृत पाल सिंह, देवेंद्र सिंह, बलबीर सिंह, हरजिंदर सिंह, सुरेन्द्र कुमार, अमृत कौर,हरप्रीत कौर, सहज प्रीत कौर,अमरजीत कौर,गगनदीप कौर,पवनदीप कौर,हरविंदर कौर,परमजीत कौर, सिमरन कौर,जसवंत कौर,अमर कौर,गुरमीत कौर,हरनीत सिंह, दलजीत सिंह, नारायण सिंह, आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद थे।
Comentarios