केलाखेडा में देर रात सडक हादसा एक की मौत
- केलाखेड़ा खबर
- Sep 16, 2023
- 1 min read

केलाखेडा के हाईवे एनएच 74 पर देर रात सडक किनारे खडे ट्रक के पीछे एक कैंटर ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में कैंटर चालक की मौत हो गई ,मृतक चालक मध्य प्रदेश का निवासी बताया जा रहा है।
जानकारी अनुसार देर रात एक मालवाहक कैंटर रूद्वपुर की ओर से काशीपुर की ओर जा रहा था तभी केलाखेडा हाईवे शगुन मैरिज पैलेस के पास पहले से खडे ट्रक में कैंटर ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी टक्कर की आवाज सुन वही स्थित ढाबें पर मौजूद लोगो ने फौरन घटना की सूचना केलाखेडा थाना को दी तथा घायल कैंटर चालक सुनिल सिंह पुत्र राजा सिंह निवासी ग्राम राजरानी जिला भिंड मध्य प्रदेश को 108 से बाजपुर सीएचसी भिजवाया जहा उपचार के दौरान चालक की मौत हो गई।
Comments