केलाखेडा में करोडो की लागत से बने इण्टर कालेज में हुआ जलभराव
- केलाखेड़ा खबर
- Aug 20, 2022
- 1 min read

केलाखेडा। केलाखेडा के बिचपुरी में स्थित राजकीय इण्टर कालेज में बारिश का पानी भर जाने से पूरा भवन चारो ओर से जलमग्न हो गया।
रात्रि में हुए बारिश के बाद एनएच 74 के किनारे गॉव बिचपुरी में स्थित राजकीय इण्टर कालेज का परिसर जलभराव हो गया जिससे वहा आने वाले शिक्षको व पढने आने वाले बच्चो को काफी कठिनाईयो का सामना करना पडा। ग्रामीणो ने बताया कि कालेज का भवन सड़क की सतह से काफी नीचे होने के फलस्वरूप मामूली बारिश में यहा पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है।
जल्द ही समस्या का होगा समाधान:-मुख्य शिक्षा अधिकारी
राजकीय इण्टर कालेज में जलभराव की समस्या के विषय में जब मुख्य शिक्षा अधिकारी से दूरभाष पर वार्ता की गई तो उन्होने बताया कि पानी निकासी व 4से 6 फिट का एक ओर रास्ता बनाकर जल्द ही इस समस्या का समाधान कर दिया जायेगा।
Comments