केलाखेडा में ओबीसी सीट पर होगा चुनाव ’घमासान’
- केलाखेड़ा खबर
- Dec 25, 2024
- 1 min read
कांग्रेस को चेहरों पर करनी पड़ेगी माथापच्ची

राहुल सक्सेना।
केलाखेडा। केलाखेडा में आगामी नगर पचंायत अध्यक्ष चुनाव के समीकरण एक बार फिर से बदल गए हैं। पचंायत चुनाव की आरक्षण अधिसूचना के बाद केलाखेडा नगर पचंायत अध्यक्ष की सीट जो पहले सामान्य हुआ करती थी अब ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) के लिए आरक्षित कर दी गई है। शासन ने इसका आदेश जारी कर दिया है और साथ ही प्रदेश में आचार संहिता भी लागू कर दी गई है। इससे केलाखेडा में चुनावी पटल पर भारी हलचल मच गई है और राजनीतिक समीकरण अचानक से बदल गए हैं। अब जब नगर पचंायत अध्यक्ष की सीट ओबीसी कर दी गई है, तो नगर की राजनीति में जबरदस्त उथल-पुथल देखने को मिल रही है। आमतौर पर सामान्य सीट पर कई दावेदार होते हैं, और कांग्रेस के पास इस समय कई मजबूत चेहरे हैं जबकि भाजपा से केलाखेडा नगर में कोई चेहरा नजर नही आता है वही समाजवादी पार्टी से एक मजबूत दावेदार का दावेदारी तय है। केलाखेडा में अब दोनों पार्टियों के बीच सीधा मुकाबला होने की संभावना है, जो एक बड़े और दिलचस्प चुनावी संघर्ष का रूप ले सकता है।
Comments