केलाखेडा पुलिस को मिली कामयाबी-भारी मात्रा में शराब का जखीरा बरामद
- केलाखेड़ा खबर
- Aug 7, 2022
- 1 min read
करीब 15 लाख रू बताई जा रही बरामद शराब की कीमत
230 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद

रिपोर्ट-राहुल सक्सेना
केलाखेड़ा थाना पुलिस ने अंग्रेजी शराब के जखीरे को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने करीब 15 लाखों रुपए की 230 पेटी अंग्रेजी शराब की तस्करी कर रहे दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।
बता दें कि केलाखेड़ा थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि अंग्रेजी शराब की तस्करी भारी मात्रा में की जा रही है, वहीं पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर राष्ट्रीय राजमार्ग 74 स्थित फौजी ढाबे के समीप एक ट्रक को रोक लिया ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें पुलिस को 230 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई। पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम हरीश जोशी और फूल सिंह बताया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय भेज दिया है।

इस दौरान एसपी चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि अवैध शराब की तस्करी को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। जिसके चलते केलाखेड़ा पुलिस ने सफलता हासिल की है।
Comments