केलाखेडा थाने में पॉच के विरूद्व मुकदमा दर्ज
- केलाखेड़ा खबर
- Sep 5, 2022
- 1 min read
केलाखेडा थाने में भव्वानगला निवासी ने पॉच लोगो के खिलाफ लडाई-झगडा करने व मारने पीटने का मामला दर्ज कराया।
केलाखेडा। केलाखेडा के ग्राम भव्वानगला निवासी ड़ॉ राजवीर सिंह ने पॉच लोगो के खिलाफ लडाई-झगडा करने व मारपीट कर घायल करने का मामला दर्ज कराया है। ड़ॉ राजवीर सिंह ने अपनी शिकायत में कहा कि इसी गॉव के कुछ लोगो द्वारा उनके खेत पर हेरो चलाकर खेत पर कब्जा करने की सूचना मिली जिस पर पुलिस को सूचित कर वह अपने खेत पर चले गये। पुलिस के पहुचने से पहले ही वहा मौजूद कुछ लोगो ने उन पर हमला कर दिया जिससे उनके सर व शरीर में गंभीर चोटे आई। वही तहरीर के आधार पर पुलिस ने पॉच लोगो के विरूद्व विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Kommentare