केलाखेडा थाना अध्यक्ष ने सुरक्षा को लेकर होटल व ढाबा संचालको की बैठक ली
- केलाखेड़ा खबर
- Nov 8, 2024
- 1 min read

राहुल सक्सेना
केलाखेडा थाना अध्यक्ष अशोक कुमार ने आज थाना प्रांगण मे नगर के होटल और ढाबा संचालकों के साथ बैठक की और उन्हें सुरक्षा संबंधी निर्देश दिए। यह बैठक नगर की सुरक्षा को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। पुलिस द्वारा सभी संचालकों से सहयोग की अपेक्षा की जा रही है, ताकि केलाखेडा में सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके साथ ही सडक हादसो को दखते हुए ढाबों ,होटलो के नजदीक सडक किनारे वाहन ना खडे करने की हिदायत दी गई।
बैठक के मुख्य बिंदु
सत्यापन
संचालकों को निर्देशित किया गया कि वे अपने सभी कर्मचारियों का सत्यापन कराएं। बिना आईडी के होटल स्वामी किसी को भी कमरे उपलब्ध न कराएं और ठहरने वालों के नाम, मोबाइल नंबर और आईडी की छायाप्रति रिकॉर्ड में रखें।
अनैतिक गतिविधियों पर रोक
होटल में अनैतिक क्रियाकलापों के लिए कमरे उपलब्ध न कराएं और बिना अनुमति देर रात तक पार्टी या अन्य कार्यक्रम संचालित न करें।
सीसीटीवी निगरानी
संपूर्ण प्रतिष्ठान बाहरी सड़क तक सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में हो और डीवीआर सुरक्षित रखें।
नवयुवकों को नशे की सामग्री परोसने पर रोक
थाना अध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि संस्थान में नवयुवकों को नशे की सामग्री न परोसी जाए। हुक्का या अन्य मादक पदार्थों की बिना अनुमति विक्रय पर प्रतिष्ठान का लाइसेंस रद्द किया जाएगा और संचालक पर कानूनी कार्रवाई होगी।


Comments