केलाखेडा क्षेत्र मे आये दिन चोर चोरी की वारदातो को देते है अंजाम
- केलाखेड़ा खबर
- Sep 19, 2021
- 1 min read

रिपोर्ट-राहुल सक्सेना
केलाखेड़ा। पुलिस सुस्त,चोर चुस्त जी हाॅ केलाखेडा क्षेत्र मे तो यही हाल है तभी तो चोर आये दिन चोरियो को अंजाम दे रहे है। आये दिन बैटरी चोरी की घंटनाये होती रहती है कोई भी वारदात अभी तक खुल नही पाई।
हाईवे गनेशपुर की पुलिया पर स्थिति बैटरी की दुकान से चोरो ने दिन दहाड़े बैटरी चोरी कर भागने का प्रयास किया परंतु दूकान मालिक की सहजता से चोर बैटरी को सड़क पर छोड भाग गये।
शहवाज खान पुत्र श्री शरीफ खाॅ निवासी वार्ड 01 ने बताया कि उसकी बैटरी की दूकान गनेशपुर की पुलिया हाईवे पर है। शुक्रवार को वह अपनी पडौस की दूकान मे था तभी दो व्यक्ति उसकी दुकान पर आए और बैटरी उठा कर अपनी मोटर साईकिल पर रख भागने लगे जब उसकी नजर उन पर पडी तो उसने शोर मचाना शुरू कर दिया,शोर सुनकर बैटरी को सड़क पर छोड़ दोनो लोग भाग गए। वही खड़े एक युवक ने उनमे से एक को पहचान लिया जिस पर दुकान मालिक शहवाज खान ने नाम जद तहरीर थाना केलाखेड़ा में दी।
ड
Comments