केलाखेडा के वार्ड 07 से इमामी अंसारी ने सभासद पद की ठोकी दावेदारी
- केलाखेड़ा खबर
- May 9, 2024
- 1 min read

केलाखेडा। उत्तराखण्ड में लोकसभा चुनाव के बाद नगर निकाय चुनाव होने है जिसके लिए दावेदारो ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है। वही केलाखेडा नगर पंचायत के वार्ड 7 आजद नगर से इमामाी अंसारी ने सभासद पद की दावेदारी ठोकी है। इमामी अंसारी ने वार्ड क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बना रखी है। इमामी अंसारी ने समाज सेवा के रूप में भी अपना योगदान दिया है वही वार्ड की जनता भी अंसारी को सभासद के रूप में देखना चाहती है। इमामी अंसारी ने कहा कि यदि जनता का अर्शिवाद मुझे मिला तो मै जनत की सेवा करूंगा व वार्ड की हर समस्या का समाधान करने का भरसक प्रयत्न करूंगा।
Comments