केलाखेडा के ग्राम गनेशपुर में लगी चौपाल
- केलाखेड़ा खबर
- Dec 25, 2022
- 1 min read
11 समस्याएं आई सामने किसी भी समस्या का मौके पर नही हुआ निस्तारण।

शासन के निर्देश पर जिले मे सभी विकास खण्ड मे नोडल अधिकारी की अध्यक्षता मे सरकार की योजनाओं को प्रचार प्रसार व लाभार्थी के समस्याओं के समाधान के लिये न्याय पंचायत स्तर पर चौपाल लगाई जा रही है। जिसमें केलाखेड़ा के ग्राम सभा गनेशपुर में चौपाल लगाई गई ।
ग्राम सभा गनेशपुर के प्रधान अनीता , पशुधन प्रसार अधिकारी श्रीमती स्वाति,ए0एल0सी0 अधिकारी प्रशांत कुमार ,ग्राम विकास अधिकारी लोचन सिंह,श्रम विभाग से एच0आर0आर्या,चकबंदी विभाग से सुरेंद्र पाल की अध्यक्षता मे 11 शिकायतें आई जिसमे मौके पर किसी का निस्तारण नही हो सका।
11शिकायते जो ग्राम के विकास से जल से, स्वास्थ विभाग,साफ सफाई,नाले की सफाई, विधुत,केलाखेड़ा राजकीय इंटर कालेज में छात्रो के बैठने हेतु कमरों की कमी,प्राथमिकविद्यालय गनेशपुर में अद्यापक का स्कूल में देर से आना आदि से सम्बंधित थी।

ग्राम वासियो का कहना था कि ग्राम में नाली निर्माण ना होने से ग्राम का गंदा पानी घरो में घुसता है तालाब मे गंदगी होने से संक्रामक बीमारियों के होने की आसंका बनी रहती है। वही चौपाल में आये अधिकारियों ने गांव का भ्रमण कर जल्द समस्या का समाधान करने को कहा।
Comments